See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 22:00:31

बाला जी दरबार में संकीर्तन और सुंदर कांड का आयोजन

बाला जी दरबार में संकीर्तन और सुंदर कांड का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। मौहल्ला जाटान स्थित मोहित कुमार और रोहित कुमार के आवास पर मंगलवार को सुंदर कांड का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से संकीर्तन करते हुए बाला जी महाराज का गुणगान किया।


श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मोहित कुमार और रोहित कुमार अग्रवाल ने सपत्नीक बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना के साथ किया। स्थानीय गायक कलाकारों ने सुमधुर स्वर में सुंदर कांड का पाठ किया, जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा। भजन संध्या के दौरान पवन सैनी, सुरेश चंद्र पंसारी, हिमांशु, राजीव गुप्ता, अजय गोयल, नितिन अग्रवाल और सोनू ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसका संचालन ध्रुव नामदेव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल, गौरव कुमार, अभिषेक अग्रवाल, संजय कुमार, विशाल कंसल, नितिन गुप्ता, नवीन कुमार टीटू सर्राफ, मयंक, विशाल, सतीश कुमार अग्रवाल, निखिल सिंघल एडवोकेट, योगेश कुमार अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।