See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 21:59:50

जमानत पर छूटे युवक ने विवाहिता के अश्लील फोटो किए वायरल, दोबारा मुकदमा दर्ज

जमानत पर छूटे युवक ने विवाहिता के अश्लील फोटो किए वायरल, दोबारा मुकदमा दर्ज

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जमानत पर छूटने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज न आने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने दोबारा मामला दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने विवाहिता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिसके बाद पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।


मामला औरंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर का है, जहां की रहने वाली एक युवती का विवाह नरसैना थाना क्षेत्र के एक गांव में दो साल पहले हुआ था। विवाह से पहले उसका प्रेम संबंध ग्राम लुधपुरा, थाना बीबीनगर निवासी धर्मेंद्र से था। शादी से नाराज धर्मेंद्र ने पहले ही विवाहिता के फोटो और वीडियो उसकी ससुराल भेजकर शादी तुड़वाने का असफल प्रयास किया था। इस पर विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।


उच्च न्यायालय ने आरोपी धर्मेंद्र को इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह साक्षियों को डराएगा नहीं और अभियोजन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद भी धर्मेंद्र ने विवाहिता के अश्लील फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ दोबारा मामला दर्ज करने और उसकी जमानत रद्द कराने की मांग की।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ फिर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। औरंगाबाद थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।