See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 21:55:46

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।


बैठक में राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान स्थल के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने को कहा गया, जो मतदाता सूची की समीक्षा में सहायक होंगे। बीएलए को अपने क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होना आवश्यक होगा, ताकि वे पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में सुधार कर सकें। साथ ही, मतदाता सूची में प्रविष्टियों को जोड़ने, हटाने और शुद्ध करने की प्रक्रिया में जनता को मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई।


जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अक्टूबर-नवंबर में किया जाता है, जबकि अंतिम प्रकाशन जनवरी के पहले सप्ताह में होता है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जनपद की वेबसाइट www.bulandshahar.nic.in पर भी उपलब्ध कराई जाती है। पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त दावे और आपत्तियों की सूची राजनीतिक दलों को साप्ताहिक रूप से प्रदान की जाएगी।


बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि निर्वाचक नामावली में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को पंजीकृत करने के लिए चार अर्हता तिथियां – 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, मतदेय स्थलों के पुनर्गठन और नामांकन प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे गए।


इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री अभिषेक कुमार सिंह, विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।