See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 21:52:55

रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने 51 क्षय रोगियों को गोद लिया, पोस्टिक आहार की पहली किट वितरित

रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने 51 क्षय रोगियों को गोद लिया, पोस्टिक आहार की पहली किट वितरित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। क्षय रोगियों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने 51 मरीजों को गोद लिया है। इस पहल के तहत आज मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मनीषा जिंदल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने रोगियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषक आहार की पहली किट वितरित की।


इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए क्षय रोगियों को संतुलित आहार और सही खान-पान अपनाने की सलाह दी, जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सकें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि क्लब ने मार्च माह से 51 क्षय रोगियों को गोद लिया है, जिन्हें छह माह तक हर महीने पोषक आहार दिया जाएगा।


इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत रस्तोगी, डॉ. विवेक, डॉ. गौरव सक्सेना, पीपीएम हिमानी शर्मा, विनीत सत्यार्थी, योगेश पुंडीर सहित रोटरी क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। पोषक आहार वितरण का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया।