See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-19 17:14:22

शागौन चोरी गिरोह का पर्दाफाश: सिम्भावली पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गिरोह के चार शातिर अपराधियों को नवादा नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया - उजाला हितैषी एक्सप्रेस दयानन्द कुमार

जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिम्भावली पुलिस ने शागौन और कीमती पेड़ों को काटकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार शातिर अपराधियों को नवादा नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से थाना सिम्भावली और बाबूगढ़ क्षेत्र से चोरी की गई शत-प्रतिशत शागौन की लकड़ी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, बरामद की गई। इसके अलावा, 4,050 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो आरी मय ब्लेड और चोरी में प्रयुक्त टाटा पिकअप वाहन भी बरामद किया गया।  


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पहले भी थाना गढ़मुक्तेश्वर और बाबूगढ़ क्षेत्र में इसी प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ये सभी अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ जनपद हापुड़ और बिजनौर में चोरी, आर्म्स एक्ट, वन अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनकी आपराधिक गतिविधियों के चलते स्थानीय वन क्षेत्र और संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस द्वारा इन अपराधियों की संलिप्तता अन्य मामलों में भी जांची जा रही है।  गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान शकील पुत्र मोहम्मद समी, निवासी ग्राम गंगू नगला, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर; रहीस पुत्र फकरूद्दीन, निवासी ग्राम अशगरीपुर, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर; नाजिम पुत्र मोहम्मद समी, निवासी ग्राम पूरनपुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर और माजिद पुत्र काला, निवासी मोहल्ला रवापुरी साहनपुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर के रूप में हुई है।   बरामदगी में कुल 26 क्विंटल शागौन की लकड़ी शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, अभियुक्तों के पास से 4,050 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, दो आरी मय ब्लेड और चोरी में प्रयुक्त टाटा पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 20 BT 5413) बरामद किया गया। इस संबंध में थाना सिम्भावली में मु0अ0सं0 56/2025 के तहत धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस एवं धारा 4/10 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।   थाना सिम्भावली पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से कीमती पेड़ों की अवैध कटाई और चोरी में संलिप्त था। अभियुक्त चोरी की लकड़ी को बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचते थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी और मुखबिर की सूचना पर इन्हें नवादा नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रही लकड़ी चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी और वन विभाग को भी राहत मिलेगी।  हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए थाना सिम्भावली पुलिस टीम को बधाई दी और अपराध नियंत्रण के लिए इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाई जा सके। पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित अपराधियों की तलाश जारी है।