See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-18 23:39:40

एक बार फिर शुरू हुआ वेश्यावृत्ति धंधा करने वाला बदनाम गेस्ट हाउस

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में खुलेआम हो रहा गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति का धंधा जिसमें खुले आम लगाई जाती है जिस्म की बोलियां

जनपद हापुड़ 

 गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत स्याना चौपला पुल के नीचे चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर काले शीशे वाली पीली बिल्डिंग मे एक बार फिर से शुरू हुआ जिस्म की कीमत लगाने वाला गेस्ट हाउस कई बार बंद होने के बाद भी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस नहीं रोक पा रही इस वैश्य वर्ती करने वाले गेस्ट हाउस को अब देखना है कि इस पर क्या उचित कार्रवाई की जाती है तीर्थ स्थल कहे जाने वाले गढ़ बृजघाट में मां गंगा में स्नान करने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। तीर्थ स्थलों पर गेस्ट हाउस बनाए जाते हैं श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में खुलेआम हो रहा गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति का धंधा जिसमें खुले आम लगाई जाती है जिस्म की बोलियां बीते दिनों इसी गेस्ट हाउस में जिस्म की बोली लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी इसके बाद तत्काल इसको गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा बंद कराया गया