See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-18 20:50:37

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के एनएसएस शिविर में छात्रों ने किया श्रमदान

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के एनएसएस शिविर में छात्रों ने किया श्रमदान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों द्वारा चल रहे सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। चरौरा मुस्तफाबाद में द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाया, योगाभ्यास किया और प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया और कृषि से संबंधित सर्वेक्षण भी किया। डॉ. राजपाल सिंह ने कृषि विषय पर जानकारी दी, जबकि डॉ. सिराजुद्दीन ने करियर से जुड़े टिप्स देते हुए आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, और कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा ने किया।


तृतीय इकाई द्वारा ग्राम मानपुर में लगाए गए शिविर में सफाई अभियान चलाया गया, योगाभ्यास किया गया और लक्ष्य गीत का गायन किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई, जिसमें ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। संगोष्ठी में डॉ. सचिन कुमार जैन और डॉ. अध्यर्यदीप दास ने व्याख्यान दिए। शिविर में दहेज प्रथा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम अधिकारी ने अंत में आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।