See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-18 20:45:26

पी एम श्री स्कूल टिटौटा में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

पी एम श्री स्कूल टिटौटा में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। पी एम श्री कंपोजिट स्कूल टिटौटा में मंगलवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. नीरज अग्रवाल, राजकीय डिग्री कॉलेज भोपुर के प्राचार्य डॉ. विवेकानंद, टी वी एस जी स्कूल जाडौल के प्रबंधक डॉ. अजीत सिंह, उमा गुप्ता और बलबीर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ए आर पी भूपेंद्र शर्मा, आलोक त्यागी और सुरेंद्र कुमार ने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।


डॉ. अजीत सिंह ने अपनी सफलता की कहानी साझा कर छात्रों का मार्गदर्शन किया, जबकि डॉ. विवेकानंद ने आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया। डॉ. नीरज अग्रवाल ने सफलता के सूत्र बताते हुए माता-पिता और गुरुओं के सम्मान का आह्वान किया। बलबीर सिंह, चित्रा सिंह, राधा अग्रवाल, हिमांशु और रिंकू ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय का भ्रमण किया और गाइडेंस कॉर्नर का अवलोकन किया। आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।