See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-18 20:42:47

गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। थाना सलेमपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त लखेन्द्र सिंह उर्फ लाखन उर्फ लखन को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


यह मामला ग्राम घुंगरावली बनवारीपुर निवासी भूपेंद्र की तहरीर पर दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 15 मार्च 2025 की शाम उनके भाई गोपाल को अभियुक्त लखेन्द्र सिंह बहाने से घुमाने ले गया था, जिसका शव अगले दिन ग्राम चित्सौना में मिला। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और 18 मार्च 2025 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह और गोपाल जेल में चोरी के मामले में मिले थे और वहां उनकी दोस्ती हो गई थी। घटना के दिन दोनों ट्यूबवेल पर शराब पी रहे थे, इसी दौरान कहासुनी हो गई और लखेन्द्र ने गोपाल को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर पानी की कुंडी से टकरा गया और उसकी मृत्यु हो गई। घबराकर वह मौके से भाग गया था।


गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक और मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोरी, शस्त्र अधिनियम और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, अनुराग गौतम और हेड कांस्टेबल गुलफाम शामिल रहे।