See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-17 21:12:26

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान एआईजी स्टांप द्वारा संतोषजनक जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।


इसके बाद परिवहन, व्यापार कर, आबकारी, विद्युत, मंडी, खनन सहित अन्य विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है, इसलिए सभी विभाग अपने-अपने वार्षिक लक्ष्यों को समय से पूरा करें।


बैठक में राजस्व कार्यों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाए। साथ ही, पट्टा आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर उसे पोर्टल पर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया।


इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।