See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-17 21:11:27

जनपद बुलन्दशहर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति का गठन

जनपद बुलन्दशहर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति का गठन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद बुलन्दशहर में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु जिला स्तरीय समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह समिति नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) के तहत नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) योजनान्तर्गत कार्य करेगी।


जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित होने वाली इस समिति में दो सेवानिवृत्त वरिष्ठ सिविल सेवकों एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्य करने वाली दो सामाजिक स्वैच्छिक संस्थाओं को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। इस समिति का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज में नशा मुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए प्रभावी योजनाओं का संचालन करना है।


इस अभियान के तहत जिले में कार्यरत सामाजिक स्वैच्छिक संस्थाओं एवं निःशुल्क योगदान देने के इच्छुक सेवानिवृत्त वरिष्ठ सिविल सेवकों को समिति का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संस्थाएं एवं वरिष्ठ नागरिक दिनांक 20 मार्च 2025 तक समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।