See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-17 16:16:22

होली के त्योहार पर मातम में बदली खुशियां, पति-पत्नी की मौत।

पति को बचाने आई पत्नी बबीता भी गैस की चपेट में आ गई. गैस की चपेट में आने से दोनों पति और पत्नी की मौत हो गई.



हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में होली के दिन एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.गढ़ कोतवाली के मोहल्ला छोटा बाजार के रहने वाले नवीन कुमार होली खेलने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए थे तभी गैस गीजर से गैस का रिसाव होने से नवीन बेहोश होकर बाथरूम में गिर गए. वहीं पति को बचाने आई पत्नी बबीता भी गैस की चपेट में आ गई. गैस की चपेट में आने से दोनों पति और पत्नी की मौत हो गई.परिजन किसी तरह की कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं।।