See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 21:11:20

19 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

19 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के सभी 14 किसान संगठनों के नेताओं ने ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र स्थित डूंगरपुर-रीलका गांव में किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के आवास पर बैठक आयोजित की। इस बैठक में 19 मार्च 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर होने वाली विशाल किसान महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की गई।


बैठक की अध्यक्षता राजे प्रधान ने की, जबकि संचालन संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सुनील फौजी ने किया। इसमें भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत, भाकियू अखंड, भाकियू एकता, किसान एकता महासंघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा सहित सभी 14 संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत में बड़ी संख्या में भूमिधर और भूमिहीन किसानों, महिलाओं और युवाओं को शामिल करने की घोषणा की। मोर्चा ने 1894 के पुराने कानून के तहत अधिग्रहित जमीन के प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट, 64.7% प्रतिकर और नए भूमि अधिग्रहण कानून (1 जनवरी 2014) के तहत बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट, रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर आर-पार के आंदोलन की घोषणा की।


महापंचायत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण, NTPC, UPSIDA, शिव नाडार फाउंडेशन, अंबुजा बिरला सीमेंट फाउंडेशन, NHAI की ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना, दादरी बाईपास, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, रेलवे की डीएफसीसी और डीएमआईसी परियोजनाओं, अंसल हाईटेक, वेव सिटी, जेपी बिल्डर और सेतु निगम जैसी परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।


संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि 19 मार्च 2025 को किसानों के अधिकारों और मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। इस बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।