See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-30 14:44:58

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

गांव डूंगरा जाट मोड़ के निकट गंगावास पहाड़ा में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर बैठे युवक मौत हो गई।

जहांगीराबाद। क्षेत्र में गुरुवार की सायं ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत का मामला सामन आया है। युवक की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव डूंगरा जाट मोड़ के निकट गंगावास पहाड़ा में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर बैठे नगर के मौहल्ला जटियान निवासी युवक सुंदर पुत्र बेल सिंह उम्र करीब 36 वर्ष की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि गांव डूंगरा जाट निवासी एक व्यक्ति उसे घर से बुलाकर ले गया था जबकि गुरुवार कि शाम उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली है। वहीं सीओ अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से एक युवक के दबने की सूचना मिली थी। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक युवक सुंदर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।