See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 21:06:51

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर होली मिलन और रमजान इफ्तार का आयोजन

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर होली मिलन और रमजान इफ्तार का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर होली मिलन और रमजान इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने की, जबकि संचालन समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव विनीत राणा ने किया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मतलूब अली, समस्त किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मातृभूमि चौधरी दानवीर प्रधान, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने सभी को होली की बधाई दी।


कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र नगर, वीर सिंह यादव, हाजी अख्तर, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, होशियार सिंह, रणवीर अधना, महेंद्र भाटी, बादल यादव, नेटवर्क सिंह, नितेश यादव, मीनू अग्रवाल, अजय विद्यार्थी, संजीव सिरोही, हरीश अग्रवाल, संजीव वाल्मीकि, मोहम्मद कासिम, जागीर बबलू, राजकुमार टीटू, योगेश प्रधान, कोमल गुर्जर, संजीव गुर्जर, तारिक सोलंकी, रविंद्र गोयल, इरफान खान, चौधरी चंद्रपाल सिंह, परविंदर यादव, अमरपाल सिंह, मुकेश यादव, हाजी शाहिद, अमित कुमार त्यागी और हेमंत राघव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं और हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर रोजा इफ्तार किया और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया।