See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 21:05:44

माइनर की पटरी पर घटिया ईंट लगाने का आरोप, शिकायत पर जांच का आश्वासन

माइनर की पटरी पर घटिया ईंट लगाने का आरोप, शिकायत पर जांच का आश्वासन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में गरहरा करनपुर से खनोदा माइनर की पटरी पर बनाई जा रही दीवार में घटिया ईंटों के इस्तेमाल का आरोप लगा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इस दीवार का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य माइनर की पटरी को कटने से रोकना है।


स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की थी कि दीवार निर्माण में अव्वल ईंटों की जगह घटिया तलसा ईंटों का उपयोग किया जा रहा है और मसाले की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप नहीं है। ठेकेदार द्वारा ईंटों को न बदलने पर ग्रामीणों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव को मौके पर बुलाकर शिकायत दर्ज कराई।


ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंचकर ईंटों की जांच की और घटिया सामग्री का उपयोग पाया। उन्होंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र सिंह को ईंटों की तस्वीरें भेजीं और तत्काल सुधार की मांग की। एसडीओ ने मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है और ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।