See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 20:56:24

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दुकान में मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दुकान में मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। शिकारपुर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कौशांबी डिपो की एक रोडवेज बस, जो बदायूं से दिल्ली जा रही थी, ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर मुमरेजपुर गांव में एक दुकान में जा घुसी। घटना रात करीब 10:30 बजे की है।


गनीमत रही कि बस चालक और यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान की छत भरभरा कर गिर गई और अंदर रखा सामान—लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, काउंटर सहित अन्य सामग्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस बहुत तेज रफ्तार में थी, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने रोडवेज प्रशासन से मांग की कि बस चालकों पर तेज गति से वाहन चलाने पर सख्ती की जाए, क्योंकि लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।