See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 20:51:06

वार्ड में विकास कार्य न होने पर प्रदर्शन, मूलभूत सुविधाओं की मांग

वार्ड में विकास कार्य न होने पर प्रदर्शन, मूलभूत सुविधाओं की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर के सुशीला विहार सेकंड में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय निवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेविका कुसुमलता गौतम ने किया। भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनपाल सिंह गौतम ने बताया कि रामा एंक्लेव को जाने वाली गली अब तक कच्ची है, न तो वहां नाली बनी है और न ही खड़ंजा डाला गया है।


शिक्षक नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस गली में कई परिवार रहते हैं, लेकिन बिजली के खंभे और रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रात के समय अंधेरा रहता है और बारिश में लोगों के फिसलने की घटनाएं होती रहती हैं। प्रदर्शन में शामिल बबीता मौर्य और कुसुमलता गौतम ने कहा कि यह क्षेत्र कहने को तो पॉश कॉलोनी में आता है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। कई बार जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका परिषद की चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ।


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में जातिगत भेदभाव के कारण विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है, जबकि अनुसूचित जाति समाज के लोग भी देश के बराबर नागरिक हैं। उन्होंने मांग की कि इस भेदभाव से ऊपर उठकर इस गली में विकास कार्य कराए जाएं। प्रदर्शन में कुसुमलता गौतम, बबीता मौर्य, अनीता सिंह, राजेंद्री देवी, नीतू सिंह, रेखा सिंह, प्रेमलता गौतम, मदनपाल सिंह गौतम, एडवोकेट वेद प्रकाश गौतम, धर्मेंद्र सिंह, जतिन लोधी, जितेंद्र कुमार, अंकुर सिंह, विशंबर लोधी सहित कई लोग शामिल रहे।