See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 20:47:32

वंदनम् गंगे माँ भागीरथी सेवा ट्रस्ट ने कर्णवास में चलाया स्वच्छता अभियान

वंदनम् गंगे माँ भागीरथी सेवा ट्रस्ट ने कर्णवास में चलाया स्वच्छता अभियान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। डिबाई के गंगा ग्राम कर्णवास में वंदनम् गंगे माँ भागीरथी सेवा ट्रस्ट के गंगा सेवकों ने फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर यह टीम पिछले पांच वर्षों से लगातार गंगा घाटों पर सफाई अभियान चला रही है।


स्वच्छता अभियान के तहत ट्रस्ट के गंगा सेवक पुलिस चौकी निकट देवत्रय गंगा घाट पर पहुंचे और वहां फैली गंदगी को साफ किया। गंगा सेवकों ने खंडित मूर्तियां, प्लास्टिक, कपड़ा, पूजा सामग्री, कांच आदि को एकत्रित कर घाट से बाहर निकाला और उसका उचित निस्तारण किया। घाट पर पहुंचे स्नानार्थियों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही घाट दुकानदारों और श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।


टीम के मुखिया वेदप्रकाश एडवोकेट ने कहा कि गंगा नदी में कपड़े धोना, साबुन से नहाना या स्नान के दौरान खाना अनुचित है और इससे गंगा प्रदूषित होती है। उन्होंने लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने और इस पवित्र नदी का सम्मान करने की अपील की।


इस सफाई अभियान में वेदप्रकाश एडवोकेट, आशीष कुमार, पंकज बघेल, शिवशंकर, यतिन जादौन, जितेंद्र राजपूत सहित कई गंगा सेवक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर घाट की सफाई कर यह संदेश दिया कि गंगा की निर्मलता बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।