See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 20:26:12

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई होली और जुम्मे की नमाज, की गई अमन-चैन की दुआ

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई होली और जुम्मे की नमाज, की गई अमन-चैन की दुआ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर में होली और जुम्मे की नमाज प्रेम, भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुई। दोनों समुदायों ने मिलकर एकता और सौहार्द का संदेश दिया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।


नगर कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने अपनी टीम के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था संभाली। कस्बा इंचार्ज राजवीर सिंह और एसआई सरवर खान भी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करते नजर आए। जुम्मे की नमाज के बाद नगर की जामा मस्जिद में शाही इमाम सैय्यद मौलाना फरीदुद्दीन ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ की।


दोनों पर्वों के शांतिपूर्ण समापन से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। नगर पालिका परिषद ने सफाई और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखी। इस मौके पर दोनों समुदायों ने एक-दूसरे को होली और जुम्मे की शुभकामनाएं देकर सौहार्द का परिचय दिया।