See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-16 20:21:54

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (हितेश शर्मा)। अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय और तृतीय इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर का शुभारंभ विभिन्न गांवों में किया गया।


प्रथम इकाई के शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार ने गांव परवाना महमूदपुर के प्राथमिक विद्यालय में सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से ग्रामीणों की सेवा के लिए अपने श्रम, अर्जित ज्ञान और सामाजिक अनुभव का उपयोग करने का आह्वान किया। पहले सत्र में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया, जबकि द्वितीय सत्र में स्वच्छता पर आधारित सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व और बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


द्वितीय इकाई द्वारा ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद में शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार गुप्ता, शानू सिंह, डॉ. स्मिता और अंशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दीप प्रज्वलन और लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी और समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया। डॉ. स्मिता ने मानसिक और व्यक्तिगत विकास के साथ समाज सेवा की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने एनएसएस के उद्देश्य और लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों से लगन और ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा ने किया।


तृतीय इकाई के शिविर का शुभारंभ ग्राम मानपुर में कीट विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. के. डी. वर्मा ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंबेडकर नगर के न्यायाधीश अभिषेक सिंह रहे। स्वयंसेवकों ने विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया और ग्रामीणों को स्वच्छता व सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


शिविर के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरूक करने और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे छात्र और ग्रामीण दोनों लाभान्वित हो रहे हैं।