See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-30 14:40:42

तीन माह की मासूम कीर्ति की जमीन पर गिरने से मौत आरोपी महिला को पुलिस ने लिया हिरासत।

विवाहिता लड़की ने पड़ोस में रहने वाली तीन माह की मासूम को मंदबुद्धि मां के धक्का मार दिया

शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र के हिरनौट गांव की आरोपी विवाहिता लड़की ने पड़ोस में रहने वाली तीन माह की मासूम को मंदबुद्धि मां के धक्का मार दिया। मॉ की गोद से बच्ची छूट कर जमीन पर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी विवाहित लड़की को गाँव से गिरफ्तार कर लिया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनौट मैं कीर्ति उम्र करीब 3 माह पुत्री प्रकाश सिंह ने 6 माह से गांव में रह रही एक विवाहिता लड़की पर पिछले एक माह से चल रहे बच्चों के विवाद को लेकर कीर्ति की मंदबुद्धि मां विनीता में धक्का मार दिया। मंदबुद्धि मां की गोदी में से कीर्ति छूटकर जमीन पर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हालांकि कीर्ति के पिता प्रकाश के द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार गांव की विवाहिता लड़की को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्दनाक मौत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव की आरोपी विवाहित लड़की को अपने पिता के घर पिछले 6 माह से रह रही पिता के घर के पास से ही आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया कि आरोपी विवाहिता को पिता के घर से पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है। कीर्ति के परिजनों की तरफ से समाचार लिखे जाने तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बच्ची की मौत से परिजनों में मचा कोहराम रो रो कर बुरा हाल।