See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-12 22:43:42

500 प्रौढ़ अभ्यर्थियों को मिले शिक्षा के प्रमाण पत्र, समाज में जागरूकता का संकल्प

500 प्रौढ़ अभ्यर्थियों को मिले शिक्षा के प्रमाण पत्र, समाज में जागरूकता का संकल्प

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। द चाइल्ड ट्रस्ट संस्था ने शिव नादर फाउंडेशन के सहयोग से गुलावठी ब्लॉक के हुसैनपुर और खुशहालपुर गांव में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के तहत 500 अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को शिक्षा से जोड़ना था, जिन्होंने किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा पूरी नहीं की।


गांव खुशहालपुर में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में संस्था की संस्थापक सुश्री सुमन ने कहा कि प्रौढ़ पीढ़ी को शिक्षित करने से समाज को नई दिशा मिलेगी और विशेष रूप से महिलाओं का सर्वांगीण विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने इस पहल को एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव करार दिया और कहा कि पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ाकर समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।


कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने द चाइल्ड ट्रस्ट और शिव नादर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रौढ़ पुरुषों और महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और माना कि वर्तमान समय में शिक्षा उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है।


इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएंगे और समाज के अन्य लोगों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राकेश देवी, ओमपाल मोदी, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार, रेणुका, महाराणा प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, सीमा परवीन, भावना, सना, इंशा, नीलम, साक्षी, शालू और क्षमा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।