See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-12 22:36:04

पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में अकेली छात्रा ने दी संस्कृत की परीक्षा

पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में अकेली छात्रा ने दी संस्कृत की परीक्षा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीरपुर। पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं का अंतिम दिन था, जहां दूसरी पाली में 12वीं कक्षा की संस्कृत परीक्षा आयोजित हुई। हैरानी की बात यह रही कि इस परीक्षा में केवल एक छात्रा उपस्थित हुई, जिसके लिए 20 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।


प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सात विद्यालयों के कुल 1155 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। पूरे स्टाफ के सहयोग से परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।