See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-12 22:26:19

होली-ईद पर प्रेम और भाईचारे की अपील: शोएब मेवाती

होली-ईद पर प्रेम और भाईचारे की अपील: शोएब मेवाती

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, वहीं समाजसेवी और धर्मगुरु लगातार नगरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। नगर के युवा समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन पद प्रत्याशी शोएब मेवाती ने सभी से अनुरोध किया कि होली और ईद मेल-मिलाप के त्योहार हैं, जिन्हें प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली पर यदि किसी को रंग लगाने से आपत्ति हो तो जबरदस्ती न करें और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। इसी तरह, मुस्लिम समुदाय भी हिंदू भाइयों की भावनाओं का ख्याल रखे।


शोएब मेवाती ने कहा कि त्योहार हमें प्रेम, भाईचारे और सौहार्द की सीख देते हैं, इसलिए हमें इन्हें आपसी समझ और सहयोग से मनाना चाहिए। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत जानकारी फैलाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नगर और देश की एकता व अखंडता बनाए रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य है, और इसी भावना के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए।