See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-12 22:10:17

"ऑपरेशन पहचान" के तहत मेरठ परिक्षेत्र पुलिस की सख्ती, अपराध में आई गिरावट

"ऑपरेशन पहचान" के तहत मेरठ परिक्षेत्र पुलिस की सख्ती, अपराध में आई गिरावट

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। मेरठ परिक्षेत्र के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन पहचान" अभियान के तहत पुलिस ने दो माह में सख्त कार्रवाई करते हुए अपराध में कमी दर्ज की है। अभियान के अंतर्गत मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों में कुल 314 गुण्डा अधिनियम, 56 गैंगस्टर अधिनियम, 581 शस्त्र अधिनियम, 57 एनडीपीएस, 559 आबकारी अधिनियम और 2 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किए गए। साथ ही, 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, 78 अपराधियों को जिला बदर किया गया और 50-50 हजार के इनामी तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।


जनपदवार आंकड़ों के अनुसार, मेरठ में सबसे अधिक 113 गुण्डा अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हुए, जबकि बुलंदशहर में 95, बागपत में 73 और हापुड़ में 33 मुकदमे दर्ज किए गए। इसी तरह, गैंगस्टर, शस्त्र, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत भी प्रभावी कार्रवाई की गई। अपराध नियंत्रण की इस मुहिम का असर यह रहा कि हत्या, लूट, बलात्कार और गृहभेदन जैसे संगीन अपराधों में वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में उल्लेखनीय गिरावट आई।


वर्ष 2024 के शुरुआती दो महीनों में परिक्षेत्र में हत्या के 32, लूट/डकैती के 16, बलात्कार के 24 और गृहभेदन के 65 मुकदमे दर्ज हुए थे, जबकि 2025 में ये आंकड़े घटकर क्रमशः 27, 8, 15 और 33 रह गए। "ऑपरेशन पहचान" के तहत पुलिस की यह सख्ती अपराधियों पर भारी पड़ रही है और आगे भी इस अभियान को प्रभावी रूप से जारी रखा जाएगा।