See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-12 21:08:45

सिकन्द्राबाद पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

सिकन्द्राबाद पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। सिकन्द्राबाद पुलिस ने गुलावठी अंडरपास पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर ग्राम बरहाना के पास उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इरफान पुत्र असगर अली (निवासी चाँदबाग, दिल्ली) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी ऐश्वर्य पांडेय पुत्र नारायण पांडेय (निवासी रामपुर रामपट्टी, अंबेडकर नगर) भी गिरफ्तार हुआ। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल (डीएल 5एससीए 9979), दो चोरी किए गए एसीएम, पेचकस, टी-पाना, टॉर्च और पिट्ठू बैग बरामद हुए। दोनों शातिर चोर हैं और सिकन्द्राबाद इंडस्ट्रियल एरिया से एसीएम चोरी करने की घटनाओं में शामिल थे। इनके खिलाफ थाना सिकन्द्राबाद में मुअसं-248/25 धारा 109(1)/317(5)/345(3) बीएनएस व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


इरफान के खिलाफ हापुड़ देहात और दिल्ली के गोकुलपुरी में चोरी, आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, वहीं ऐश्वर्य पांडेय भी कई मामलों में वांछित था।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही, उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा, नीटू कुमार, कृष्ण कुमार गौतम, शिवम कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कसाना, हरविंद्र सिंह, नितेश शर्मा, रोहित कुमार, शिवम कुमार, सचिन कुमार शामिल थे। स्वाट टीम का नेतृत्व प्रभारी राहुल चौधरी ने किया, जिसमें हेड कांस्टेबल कपिल नैन, प्रदीप कुमार, निकुंज यादव, राहुल त्यागी, मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल सचिन चौहान, रोहित कुमार और नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।