See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-12 20:10:53

बुलन्दशहर में उज्ज्वला योजना के तहत 3.85 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित

बुलन्दशहर में उज्ज्वला योजना के तहत 3.85 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जनपद के 3,85,106 उपभोक्ताओं को होली के अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी और आधार प्रमाणीकरण हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं, जो लाभार्थी अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा सके हैं, वे रिफिल बुकिंग के समय गैस एजेंसी पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।


योजना के तहत उपभोक्ता पहले उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके तीन से चार दिन के भीतर ऑयल विपणन कंपनी द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। योजना के सुचारू संचालन और निगरानी के लिए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. प्रशांत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान, आयल कंपनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त उपजिलाधिकारी और लीड बैंक मैनेजर को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।


इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा 12 मार्च को लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे जिला पंचायत सभागार, बुलन्दशहर में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के समक्ष दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, विधायक श्री अनिल शर्मा (विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. प्रशांत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विकास चौहान, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल, जिला पूर्ति अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को होली पर्व पर द्वितीय चरण में निःशुल्क सिलेंडर का लाभ देने के लिए चेक वितरण भी किया गया।