See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-09 12:58:01

भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय हापुड पर हुआ इस इफ्तारी व भंडारे का आयोजन

भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया द्वारा बिहार से चलकर आए दिनेश साहनी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया

भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैय्या व इमरान वहीद यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष के सौजन्य से एक भव्य इफ्तार पार्टी और भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल भोजन तक सीमित नहीं था, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का एक शानदार प्रतीक भी था।

जब एक ही पंक्ति में बैठकर सभी धर्मों और समुदायों के लोग भोजन ग्रहण करते हैं, तो यह संदेश जाता है कि हम सब एक हैं, हमारा समाज एक है और हमारी संस्कृति आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग की नींव पर टिकी है। आज के इस कार्यक्रम ने यही भावना साकार की। इस शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बाबा के यूथ इन राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद ने कहा कि मैं सचिन त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ का हृदय की गहराई से आभार प्रकट करता हूं की इन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया वह एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया वह इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया द्वारा बिहार से चलकर आए दिनेश साहनी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया वह कुर्बान को मंडल की जिम्मेदारी दी इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं में समस्त कार्य करणी का वह समस्त साथियों का आभार प्रकट करता हूं वह इस अवसर पर हापुड़ जिला अध्यक्ष नितिन जाटव द्वारा हमारे संस्थापक सदस्य बाबा अमी चंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 21 किलो का केक मंगा कर हमारा प्रतीक हमारी फावड़े से कटकर प्रत्येक साथी को वितरण किया गया वह इस शुभ अवसर पर हमारे राष्ट्रीय कोसा अध्यक्ष साकिर नवाब जी द्वारा प्रत्येक साथी का जिन्होंने इफ्तारी का आयोजन किया वह भंडारे का आयोजन किया वह बाबा अमित चंद जी के केक का आयोजन किया सबका आभार प्रकट किया इस शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष हापुड़ नितिन जाटव धर्मेंद्र जयंत साहब सचिन त्यागी ठाकुर धर्मेंद्र सिसोदिया संजय राजू ठाकुर बिट्टू ठाकुर अंशुमान त्यागी नासिर चौधरी नदीम मुनेश शर्मा आलम प्रदीप कुमार कपिल गुर्जर चौधरी इसरार अमित सिंह वह खालिद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे