See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-09 12:55:24

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ से लाकर एनसीआर के विभिन्न जनपदों में ब्रांडेड कम्पनी की खाली बोतल पव्वों में रिफलिंग करके अधिक कीमतों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे

जनपद हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भटनागर ने सयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक अरुण कुमार उप निरीक्षक पारस मलिक मुखबिर की खास सूचना पर किठौर रोड असौड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते से दो अवैध शराब तस्कर योगेश पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी साबुन गोदाम के पास बागपत रोड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ और दिनेश पुत्र किशन लाल निवासी गोपला रोड गली नम्बर 2 रिठानी थाना परतापुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे 19 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 02 लाख रुपये) व शराब पैक करने की ब्रांडेड कम्पनी के बोतल पव्वे के ढक्कन, शील मार्क व स्टीकर बरामद गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शराब को चंडीगढ़ से लाकर एनसीआर के विभिन्न जनपदों में ब्रांडेड कम्पनी की खाली बोतल पव्वों में रिफलिंग करके अधिक कीमतों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे अभियुक्त गण बड़े-बड़े ट्रैवल बैग व खाली कट्टो में पैक करके बसों में यात्रा कर अवैध शराब को छिपाकर लाते थे