See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-09 01:12:25

अग्रवाल महासभा (रजि0) हापुड़ की महिला विंग ने 30 क्षय रोगी लिए गोद

रोगियों को आज जिला महिला चिकित्सालय कोठी गेट हापुड़ के सभागार में पोषण पोटली देकर गोद लिया गया



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी  के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह जी के नेतृत्व में जनपद के 30 क्षय रोगियों को आज जिला महिला चिकित्सालय कोठी गेट हापुड़ के सभागार में पोषण पोटली देकर गोद लिया गया जनपद में अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं एवं औद्योगिक घरानों ने अब तक अनेकों क्षय रोगियों को गोद लिया है इसी क्रम में आज जनपद हापुड़ के अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड हापुड़ एवं अग्रवाल महासभा महिला मंच द्वारा 30 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल महासभा महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कंसल जी एवं मंच की सेक्रेटरी स्वाति गोयल जी व वित्तनियंत्रक मंजू गोयल रही इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने जनपद के अन्य औद्योगिक घरानों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आवाहन किया इस अवसर पर अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड हापुड़ की महिला मंच की डॉक्टर श्रीमती शीरान अग्रवाल, निधि आर्य, अनीता गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, भारती गुप्ता,  आंचल सिंगल आदि सदस्य उपस्थित रहे