See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:48:06

केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने की समीक्षा

खुर्जा की नई तहसील सभागार में एमएस एक्ट 2013 के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे

बुलंदशहर खुर्जा,भारत सरकार के केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना खुर्जा की नई तहसील सभागार में एमएस एक्ट 2013 के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे। कार्यों में खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही व्यवस्थाओं को सुधारने के एसडीएम को निर्देश दिए। भारत सरकार के केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने समीक्षा के दौरान बताया कि एमएस एक्ट के तहत हाथ से मैला उठाने वाले लोगों को रोकते हुए मशीन से कार्य कराना है। इसमें खुले नालों, रेलवे ट्रैक आदि स्थान पर मशीनों से सफाई कराना है। जिसके संबंध में खुर्जा नगरपालिका की ओर से लगातार हाथ से सफाई नहीं कराते हुए मशीनों से सफाई कराने की रिपोर्ट भेजी जा रही है, लेकिन वास्तविकता में हाथ से सफाई हो रही है। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि नगरपालिका की ओर से लगातार फर्जी रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं उन्होंने सफाईकर्मियों के वेतन के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें नगरपालिका के सफाई निरीक्षक रोबिन ने बताया कि सफाई कर्मियों को 366 रुपए के अनुसार वेतन दिया जा रहा है। इस पर मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने शासन द्वारा निर्धारित 412 रुपए के अनुसार वेतन देने दिलाने के निर्देश दिए। वहीं सफाईकर्मियों ने बताया कि लगभग 38 सेवानिवृत सफाईकर्मियों का 3.5 करोड़ रुपए बकाया है। जिसका भुगतान 5 से लेकर 10 प्रतिशत दिया जाता है। इस पर उन्होंने एसडीएम को व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए जल्दी पूर्ण भुगतान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टैक्स वसूली कम होने पर नगरपालिका अध्यक्ष और अधिकारियों की लापरवाही बताई। वहीं उन्होंने सफाईकर्मियों को पूर्ण भुगतान नहीं मिलने, अस्पतालों में सफाईकर्मियों के तैनात करने, सफाई एजेंसियों द्वारा सफाईकर्मियों का 30 लाख तक का बीमा कराने आदि के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह, सीएमओ डॉ विनय कुमार, डूडा के परियोजना अधिकारी रजनी सिंह, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, नगरपालिका के जेई निर्माण भीषम सिंह, नगर पालिका के कार्यवाहक लेखाकार सुनील कुमार, निगरानी समिति सदस्य संध्या बाल्मीकि, सोनी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। रजत हत्याकांड का जल्दी खुलासे करने के दिए निर्देश महर्षि वाल्मीकि आश्रम में रजत की सिर पर ईंटों से प्रहार कर हत्या के मामले में भारत सरकार के केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने समीक्षा बैठक के दौरान कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी से जल्दी खुलासे की बात कही। कहा कि हत्यारोपी बचना नहीं चाहिए।