See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 07:39:28

प्रयागराज सड़क हादसे में अधिवक्ता समेत तीन की मौत, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुई दुर्घटना

इस दौरान एसडीएम दशरथ प्रसाद, एसीपी रवि कुमार गुप्ता और मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे थे।

  • प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव के सामने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बारात में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, खाई गांव से बृहस्पतिवार को रामनगर के लिए बारात निकली थी। शादी में शामिल होने के लिए रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही भोला कुशवाहा (40) पुत्र रोशन लाल तथा धर्मराज (45) पुत्र स्व. डंगर बाइक से निकले थे।कचरी गांव के सामने हाईवे पर पहुंचे थे कि शहर की ओर से तेज रफ्तार आ रहा कंटेनर ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर ही दोनों की मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी होने पर भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को देख परिजन बिलख पड़े। चीख-पुकार मच गई। उधर, बारात में शामिल होने गए लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वहां से काफी लोग घटनास्थल पर आ गए लोगों में आक्रोश भी था। लेकिन पुलिस मृतकों के घर वालों को समझा- बुझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कंटेनर ट्रक को मेजा चौकी के पास पकड़ लिया गया है। कंटेनर ट्रक चालक भाग निकला। कार्रवाई की जा रही है। बाइकों की भिड़ंत में अधिवक्ता की मौत, दो घायल धरावल गांव के सामने बृहस्पतिवार शाम को बाइकों की भिड़ंत में मेजा के अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए हैं। पुलिस ने अधिवक्ता और अन्य घायलों को सीएचसी मेजा भेजा। जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है। मेजा थाना क्षेत्र के निधिकापूरा (मदरहा) के अधिवक्ता रमाशंकर मिश्र के तीन बेटों में सबसे छोटे अनूप मिश्रा (44) मेजा तहसील में पिता के साथ वकालत करते थे। बृहस्पतिवार शाम को वह तहसील से बाइक से घर लौट रहे थे। धरावल गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक भिड़ गई। हादसे में अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी भेजा गया। जहां अधिवक्ता अनूप मिश्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि खीरी के टौंगा निवासी लवकुश और रामगरीब को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि घायल दोनों युवक नशे में थे। मृतक के पिता रमाशंकर मिश्र ने मेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस दौरान एसडीएम दशरथ प्रसाद, एसीपी रवि कुमार गुप्ता और मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे थे। साथ ही अधिवक्ताओं ने घटना स्थल पर जुटे रहे।