See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 07:33:28

प्रयागराज में कांट्रैक्टर की हत्या, खाली प्लाट में मिला शव:शरीर पर चाकू और किसी भारी चीज से वार के निशान, मोबाइल व बाइक बरामद

प्रयागराज के करेली में एक कांट्रैक्टर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)।।प्रयागराज के करेली में एक कांट्रैक्टर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। कांट्रैक्टर के सिर को किसी वजनी चीज से बुरी तरह कुचला गया है। कांट्रैक्टर गुरुवार दोपहर से ही लापता था।कातिलों ने हत्या के बाद शव को एक नवनिर्मित मकान में फेंकने के बाद बाहर से ताला लगा दिया। शुक्रवार को खून से लथपथ शव मिलने से लोगों में दहशत है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से उसका मोबाइल व बाइक को बरामद किया है। चाकू या किसी नुकीली चीज से किया गया है वार करेली निवासी कांट्रैक्टर सलाउद्दीन (50) मोहल्ले में मकान बनवाने का काम करता था। शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई। मोहल्ले वालों के अनुसार लगता है किसी परिचित ने पहले उसे कॉल करके बुलाया है इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। ठेकेदार सलाहुद्दीन की बाइक भी खाली प्लाट के बाहर पुलिस को मिली है। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस मौके से मिले मोबाइल फोन के जरिए आखिरी कॉल करने वाले के बारे में पता लगा रही है। पुलिस के अनुसार उसके शरीर चाकुओं के कई निशान मिले हैं। साथ ही सिर को किसी भारी चीज से कुचला गया है। क्योंकि सिर पूरी तरह से कुचला हुआ है।