See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 07:31:55

महाकुंभ में भी जलती रही शिक्षा की ज्योति:मेला क्षेत्र में बने 25 अस्थाई स्कूलों में 2346 बच्चों को दी गई शिक्षा, अब उनके जिले के स्कूलों की किया जा रहा है ट्रांस्फर

इन अस्थाई स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही उनको पाठ्य पुस्तकों, स्कूल यूनीफार्म, स्वेटर, जूता मोजा आदि का वितरण भी किया गया।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।महाकुंभ के दौरान सफाई कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से मेला क्षेत्र में ही 25 अस्थाई स्कूल खोले गए थे। जहां पर सफाई कर्मियों के बच्चों के साथ ही अन्य कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा दी जा सके। इसके लिए अलग से विभाग की तरफ से शिक्षकों की तैनाती की गई थी। जिससे बच्चों को सही प्रकार से शिक्षा दी जा सके।शिक्षकों के साथ जोड़े गए स्वयं सेवक बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से मेला क्षेत्र में संचालित किए जा रहे 25 स्कूलों में भी लगातार बच्चों को शिक्षा की देने की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए शहर के अलग - अलग स्कूलों से शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के साथ ही स्वयं सेवक संस्थाओं की भी मदद शिक्षा विभाग की तरफ से ली गई। इन अस्थाई स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही उनको पाठ्य पुस्तकों, स्कूल यूनीफार्म, स्वेटर, जूता मोजा आदि का वितरण भी किया गया। जिससे बच्चों को कि प्रकार की असुविधा ना हो सके। इसके साथ ही इन स्कूलों में बच्चों खाने आदि की व्यवस्था आदि भी की गई थी। मेला क्षेत्र में स्मार्ट क्लास से दी गई शिक्षा महाकुंभ में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार कराए गए अस्थाई स्कूलों में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए विभाग की तरफ से अलग से बजट जारी किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन तिवारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए भारत सरकार की तरफ से बजट जारी हुआ था। इसके अलावा इन स्कूलों में बच्चों के लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई थी। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। वर्जन महाकुंभ के दौरान कुल 25 अस्थाई स्कूलों को तैयार कराया गया था। जहां पर मेला क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था की गई थी। प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी