See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 07:30:31

मंत्री नंदगोपाल नंदी ने डुबकी लगाने का बनाया रिकार्ड:महाकुंभ में 21 बार किया स्नान, बोले- CM ऑफिस से अतिथियों की लिस्ट आती थी

यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने डुबकी रिकॉर्ड बनाया।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।महाकुंभ का समापन हो गया है। 45 दिन तक चले महाकुंभ में देश और दुनिया से आए करोड़ों लोगों संगम में स्नान किया। वहीं यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने डुबकी रिकॉर्ड बनाया। नंदी ने संगम में 21 डुबकी लगाई।नंदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्रियों और विशिष्ट अतिथियों का महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्वागत और आगवानी की। सबसे पहले नंदी ने 13 जनवरी पौष पूर्णिमा को पूर्व महापौर के साथ संगम में स्नान किया।मौनी अमावस्‍या पर पर‍िवार संग किया स्‍नान 14 और 18 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ, 21 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ स्नान किया। देश दुनिया से आए 54 से अधिक विशिष्ट अतिथियों का किया स्वागत किया। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान किया। 24 जनवरी को भी केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, 27 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर सपरिवार संगम में डुबकी लगाई। भूटान नरेश के साथ भी किया स्नान चार फरवरी को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ, छह फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सात फरवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, 12 फरवरी को सपरिवार, 13 को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, 15 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल के साथ स्नान किया। 16 फरवरी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, 22 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 24 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, 25 को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ संगम स्नान किया।प्रयागराज आने पर मंत्र‍ियों का स्‍वागत अभ‍िनंदन किया नंदी ने 54 विशिष्ट जनों के प्रयागराज आने पर स्वागत अभिनंनदन भी किया। इसमें वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि, स्वामी मुरारी बापू, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जगद्गुरू रामभद्राचार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बहुत से नाम शामिल हैं।प्रदेश सरकार की तरफ से मिली थी जिम्मेदारी महाकुंभ के दौरान आने वाले वीआईपी और वीवीआईवी गेस्ट के स्वागत से लेकर उनके स्नान आदि की व्यवस्था को देखने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री नंदी को सौंपी थी। इसके लिए मंत्री नंदी की तरफ से 50 लोगों की विशेष टीम तैयार कराई गई थी। टीम ने अतिथियों के स्वागत से लेकर उनके स्नान आदि की व्यवस्था की। इसी कारण विधान सभा सत्र के दौरान भी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज में ही रहे। अतिथियों के स्वागत करने के साथ ही उनके साथ संगम में स्नान किया।कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि पूरे मेला के समय में उनके पास सीएम कार्यालय से लिस्ट आती थी। उसमें अतिथियों के स्वागत से लेकर उनको संगम तक ले जाने और वापस लाने के साथ ही घर भेजने की जिम्मेदारी तक होती थी। इसके साथ ही प्रोटोकाल के अनुसार उनकी सुरक्षा आदि की व्यवस्था भी इनको देखनी पड़ती थी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वह लगातार कार्य करते रहे हैं।कार्यकर्ताओं संग किया स्नान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि वह 3 मार्च को प्रयागराज के सभी कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्नान के लिए गए। वहां पर उनके परिवार के साथ स्नान किया और पूरे प्रदेश व देश के लिए शुभमंगल कामना की। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रमेश पोखरियाल, निशंक भी मौजूद रहे।