See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:45:31

पुलिस ने 6 शातिर लूटपाट चोरी ठगी करने सदस्यों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूट/चोरी/ठगी किये गयी नकदी, आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 गाडी व अवैध असलहा कारतूस बरामद किये गये

बुलंदशहर थाना डिबाई पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर सवारियों को गाडी में बैठाकर उनके साथ लूटपाट/चोरी/ठगी की घटना कारित करने वाले गिरोह के 06 शातिर सदस्यों (05 पुरुष व 01 महिला) को हीरापुर जाने वाले रास्ते पर पौधशाला के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूट/चोरी/ठगी किये गयी नकदी, आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 गाडी व अवैध असलहा कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जिसमें सुरेन्द्र पुत्र सत्यवीर निवासी जमालपुर राबिया मस्जिद थाना क्वार्सी अलीगढ अस्थाई पता तम्बू मिर्जापुर सिया बाईपास थाना क्वार्सी अलीगढ व रामा डेयरी के पास थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर सौदान सिह पुत्र महावीर निवासी जमालपुर थाना क्वार्सी अलीगढ व अस्थाई पता मंदी नगला आगरा रोड थाना मडराक जनपद  अलीगढ। मोहित पुत्र चन्द्रपाल उर्फ ब्रजपाल निवासी रेलवे स्टेशन के सामने झुग्गी थाना बहजोई संभल व अस्थाई पता जोगीपुरा थाना खरखौदा जनपद मेरठ सनी पुत्र विनोद निवासी गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर नीरज पुत्र पप्पू निवासी बडा बझेडा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर सोनिया पुत्री चन्द्रपाल उर्फ ब्रजपाल निवासी रेलवे स्टेशन के सामने झुग्गी थाना बहजोई संभल व अस्थाई पता जोगीपुरा थाना खरखौदा जनपद मेरठ उल्लेखनीय हैं कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे राहगीरों को अपनी गाडी में बैठाते है फिर मौका देखकर उनका सामान चोरी कर लेते है या उनके साथ लूटपाट कर उन्हें सुनसान जगहों पर छोडकर भाग जाते हैं। अभियुक्तों द्वारा इस तरह की घटनाएं ज्यादातर महिलाओं के साथ की जाती हैं। बरामद गाडियों के बारे में अभियुक्तों ने बताया कि इन गाडियों का प्रयोग उनके द्वारा घटना कारित करने में किया जाता हैं।अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20-11-2024 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत भीमपुर दोराहे से कुछ सवारियों को गाडी में बैठाकर उनका सामान, आभूषण, रुपये आदि चोरी कर उन्हें रास्ते में उतारकर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली थाना डिबाई पुलिस टीम में धर्मेन्द्र सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई उ0नि0 देवेन्द्र कुमार शुक्ला म0उ0नि0 सविता शाक्य, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह का0 अवनीश कुमार, का0 नगेन्द्र हुड्डा, का0 प्रिन्स शर्मा, का0 सूरज कुमार, का0 सचिन कुमार, का0 योगेन्द्र बघेल स्वाट टीम देहात- लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात है0का0 नितिन कुमार शर्मा, है0का0 मनीष कुमार, है0क0 कुलदीप सिंह, का0 आकाश कुमार, का0 विपिन कसाना, का0 अजय सोलंकी शामिल रहे।