See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 07:09:58

हरित जीवन न्यास द्वारा हापुड़ के प्राथमिक विद्यालयों में 500 बच्चों को पेंसिल किट वितरित की गई

शिक्षा से कोई बच्चा ना रहे वंचित :- वरुण अग्रवाल (समाजसेवी)

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) समाज सेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए हरित जीवन न्यास ने आज हापुड़ के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के 500 छात्रों/ छात्राओं को पेंसिल किट वितरित की।  संस्था के अध्यक्ष वरुण अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर वरुण अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है जिसके लिए न्यास समय-समय पर बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री आदि की व्यवस्था करता रहेगा। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ मुकेश सैनी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को बताते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए तथा आज ही अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए व  अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस वितरण कार्यक्रम के तहत हामिद प्राथमिक विद्यालय, डॉ. अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय,  भीमनगर प्राथमिक विद्यालय, मंसूरपुर प्राथमिक विद्यालय, पीएम श्री इंदिरा कन्या कॉम्पोजिट विद्यालय, गणेश प्राथमिक विद्यालय, अशोक प्राथमिक विद्यालय, सुभाष प्राथमिक विद्यालय तथा किदवई प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान की गई।  इससे पहले भी न्यास ने बच्चों को शीतकालीन टोपी और NSS छात्राओं को ज्योमेट्री किट वितरित की थी। भविष्य में भी न्यास द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे ले जाने के लिए न्यास हमेशा प्रयासरत रहेगा।