See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 07:09:07

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया

संचालन में सभी पदाधिकारीगण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया

हापुड़ (पुष्पेन्द्र) समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद हापुड़ पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया मासिक  मीटिंग की अध्यक्ष जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आनंद गुर्जर   द्वारा की गई  व संचालन जिला उपाध्यक्ष अख्तर मालिक जी द्वारा किया गया संचालन में सभी पदाधिकारीगण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और माननीय जिला अध्यक्ष  जी ने कहा  टैक्स नगर पालिका द्वारा बढ़ाया गया है यह आम जनता के लिए सही नहीं है   इसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है और आम जनता की आवाज को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देंगे    पी डी ए जन पंचायत का जो अभियान चल रहा है यह निरंतर जारी रहेगा और जनपद के प्रत्येक गांव प्रत्येक सेक्टर तक सुचारू रूप से चलाया जाएगा सभी पदाधिकारीगण को इसमें बढ़-चड कर भाग लेना चाहिए आज जिला संगठन का विस्तार करते हुए चार जिला सचिव नामित किए गए यशोदा  यादव  जिला सचिव, राकेश कुमार जिला सचिव, धीरज यादव जिला सचिव, मोहम्मद हम्माद जिला सचिव, चारों पदाधिकारीगण को पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र  दिया गया इस अवसर पर  समाजवादी साथी भारी संख्या में उपस्थिति रहे माननीय पूर्व मंत्री भूषण त्यागी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी,  इकबाल कुरैशी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,  संजय गर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,  संजय सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष जिला प्रवक्ता, आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, यशी यादव जिला सचिव, उमर दराज भाटी, रेशमा यादव, आदेश गोस्वामी, धीरज यादव, मोहम्मद हम्माद, राकेश कुमार, फुरकान, अफसर, संजय गहलोत जिला अध्यक्ष युवजन सभा, पदम सिंह,  चांद खान, रोहित जाटव, सोहेल कुरेशी, मोहम्मद मोहसिन सलमानी,  अख्तर मालिक, मोहम्मद अयूब सिद्दीकी, अनिल आजाद,  मनजीत चौधरी, आदि भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।