See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:43:46

उर्दू विभाग द्वारा “ख़ुसरो की पहेली से ग़ालिब की सहेली तक उर्दू अदब का जायज़ा” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो स्वप्ना उप्रेती में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की

सिकंदराबाद । उर्दू विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जेएस कॉलेज में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय “ख़ुशरो की पहेली से ग़ालिब की सहेली तक: उर्दू अदब का जायज़ा” था। इस संगोष्ठी में उर्दू साहित्य के विभिन्न पहलुओं, उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और समकालीन संदर्भों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो स्वप्ना उप्रेती में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की। संगोष्ठी के दौरान भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो ग़ज़नफ़र उल्लाह ने उर्दू साहित्य की समृद्ध परंपरा और उसके सामाजिक-सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला।उन्होंने अपने व्याख्यान में अमीर ख़ुशरो की पहेलियों और मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी के माध्यम से उर्दू साहित्य के विकासक्रम को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस तरह उर्दू भाषा ने विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों से प्रभावित होकर एक अनूठा साहित्यिक स्वरूप ग्रहण किया है। संगोष्ठी के दौरान पुनीत यादव, आशीष प्रताप सिंह, निर्दोष भाटी सहित अन्य विद्वानों और शोधार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने उर्दू साहित्य के विभिन्न आयामों, जैसे- सूफी साहित्य, ग़ज़ल, नज़्म और आधुनिक उर्दू साहित्य पर चर्चा की।कार्यक्रम समन्वयक मुनीब ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। इस संगोष्ठी ने उर्दू भाषा और साहित्य के प्रति विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस मौके पर प्रो विनोद कुमार यादव, पुनीत यादव, अंकित कुमार वर्मा, आशीष प्रताप सिंह, डॉ प्रदीप गोयल, मयंक सक्सेना, डॉ प्रीति सक्सेना, अलका चौधरी, निधि सारस्वत, डॉ श्वेता शर्मा, निधि सारस्वत, अंजलि सिंह,  फरजान रोशन परवीन सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।