See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-08 06:54:17

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव

छात्र-छात्राओं के द्वारा दौड़ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा दौड़ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  आयुष सारिका अंशिका ,तनुज ,युवराज, नहर, प्रिया ,शक्ति आदि छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय में कक्षा में 90% से अधिक उपस्थिति वाले छात्राओं को व उनकी माताओ  को भी सम्मानित किया गया। गांव की बुजुर्ग महिला ओमवती  को नारी सशक्तिकरण दिवस पर माला पहनाकर विद्यालय की शिक्षिकाओं माधुरी वर्मा एवं आरजू सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। जिनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना ना रहा कार्यक्रम संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सदस्य, को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव के विषय में विस्तार से बताया गया ।एवं सभी से बच्चों को विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया एसएमसी के अध्यक्ष मुकेश द्वारा सभी अभिभावकों बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने हेतु आग्रह किया और इस कार्य को मिलजुल कर सभी सदस्यों से आह्वान किया। प्रत्येक कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए सहमति प्रदान की कार्यक्रम में बच्चों एवं उनकी माताओ को सम्मानित किया गया। गीता देवी सुनीता देवी, बबली देवी, अनीता देवी, ओमवती एकता गीत आदि अभिभावक शामिल रहे कार्यक्रम में माधुरी वर्मा, आरजू सिंह, सोनम देवी, मुकेश,मुन्नालाल एवं अन्य उपस्थित रहे।