See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:48:45

श्याम मित्र मंडल खाटू श्याम परिवार की बैठक संपन्न, फागन मेले की तैयारियों की समीक्षा

श्याम मित्र मंडल खाटू श्याम परिवार की बैठक संपन्न, फागन मेले की तैयारियों की समीक्षा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। श्री श्याम मित्र मंडल खाटू श्याम परिवार की एक बैठक शुक्रवार को मीडिया प्रभारी सौरभ कोयल के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव राजीव सिंगल ने की और संचालन उपाध्यक्ष कुलदीप सक्सेना ने किया।


बैठक में आगामी 24 मार्च 2025 को डॉक्टर सिर के बाद पार्क, शिवपुरी में आयोजित होने वाले "लो फिर आ गए हो श्याम रंगीला फागन मेले" की तैयारियों की समीक्षा की गई। वरिष्ठ अध्यक्ष नीरज बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शेष कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बाबा का भव्य दरबार कृष्णा इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा तैयार किया जाएगा, जो 80 फीट लंबा और 35 फीट ऊँचा होगा।


समिति के सदस्य वरुण शर्मा और संजीव वाल्मीकि ने प्रशासन से कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था सुधारने, फॉगिंग, पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था करने की अपील की। मेले में छप्पन भोग, अखंड चमत्कारी जोत, बाबा का हीरे जड़ित मुकुट और लकी ड्रॉ के माध्यम से चांदी की बांसुरी भेंट करने की भी योजना बनाई गई है। बैठक में दिव्यांशु सिंघल, मनोज गर्ग, राहुल सिंघल, अनुज जौहरी, चिराग सिंघल, शोभित राठौर, राधेश्याम अग्रवाल, अशोक गिरी, ओमप्रकाश दिवाकर, लोकेश बंसल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।