See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:13:14

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में दहेज एवं नशा मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में दहेज एवं नशा मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलंदशहर में शुक्रवार को "पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय" अभियान के तहत "दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल ने छात्राओं को दहेज और नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और समाज में इन कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है ताकि छात्राएं आत्मनिर्भर और सशक्त नागरिक बन सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों ने दहेज प्रथा एवं नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।