See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:12:08

नगर पालिका बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से 39 करोड़ का बजट पास

नगर पालिका बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से 39 करोड़ का बजट पास

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीराबाद (सचिन शर्मा)। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को सर्वसम्मति से 39 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया। हालांकि, बैठक के बाद कुछ सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करवाने की मांग उठाई, जिससे माहौल कुछ देर के लिए गरमा गया। पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।


नगर पालिका सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में सभी 25 सभासद मौजूद रहे। बैठक में कर्मचारियों के वेतन, अन्य खर्चों और विकास कार्यों सहित कुल 39 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बैठक समाप्त होने की घोषणा के बाद सभासद मनमोहन अग्रवाल, कल्पना शर्मा और मुन्नी अंसारी ने अपने वार्डों में विकास कार्य करवाने की मांग की, जिससे कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया।


पालिका अध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने आश्वासन दिया कि सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी ने कहा कि नगर के जो वार्ड अब तक पिछड़े हुए हैं, उन तक भी विकास पहुंचाना पालिका की प्राथमिकता है।