See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:11:35

गरीबों को सस्ती दवा उपलब्ध करा रहे जन औषधि केंद्र

गरीबों को सस्ती दवा उपलब्ध करा रहे जन औषधि केंद्र

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जन औषधि दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद डॉ. भोला सिंह, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर और सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने जन औषधि केंद्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान मरीजों और तीमारदारों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की जानकारी दी गई।


सांसद डॉ. भोला सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल रही हैं। राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों और किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है और इस योजना के तहत महंगी दवाएं भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।


सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने जानकारी दी कि जिले में वर्तमान में 40 जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, साथ ही 13 सीएचसी पर भी नए केंद्र खोले जा रहे हैं। पश्चिमी यूपी नोडल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जन औषधि केंद्रों पर 2047 प्रकार की दवाएं और 300 से अधिक सर्जिकल आइटम सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमी कौशल शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार, सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा, डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र बंसल, भाजपा नेता हिमांशु मित्तल, ठाकुर सुनील सिंह, लियाकत अली, विनोद चौधरी, राजेश राणा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।