See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:06:38

जय गुरुदेव सत्संग में गूंजे आध्यात्मिक संदेश, जीव जागरण धर्म यात्रा के तहत हुआ आयोजन

जय गुरुदेव सत्संग में गूंजे आध्यात्मिक संदेश, जीव जागरण धर्म यात्रा के तहत हुआ आयोजन

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

पहासू (अंकित पंडित)। बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन के आदेशानुसार जीव जागरण धर्म यात्रा के अंतर्गत शहर-शहर, गांव-गांव सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम तुर्कीपुराबास में बृज बिहारी शर्मा जी के आवास पर एक भव्य सत्संग संपन्न हुआ, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु, माता-बहनें और भक्तगण शामिल हुए।


सत्संग में बाबा जी के शिष्यों ने "हाथ जोड़ विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी, छोड़ो व्यभिचार बनो ब्रह्मचारी, सतयुग लाने की करो तैयारी" का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि शाकाहारी जीवन अपनाकर और अधर्म त्यागकर ही मानवता को बचाया जा सकता है। साथ ही, आने वाले समय में कोरोना जैसी अन्य बीमारियों से बचाव के लिए सत्संग, भजन-कीर्तन और संत सेवा का महत्व समझाया गया।


इस आयोजन में कौशल राघव, प्रेमपाल सिंह, गजेंद्र पाल शर्मा, निरंजन, जयप्रकाश, मुकेश, सुरेश, अशोक, विशंभर, अटलानंद जी महाराज, चंद्रसेन शर्मा, राजेंद्र भगत जी, धीरज शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।