See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:04:54

नूडल फैक्ट्री के गोदाम से मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

नूडल फैक्ट्री के गोदाम से मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। क्षेत्र के निकटतम ग्राम मिट्ठेपुर चौकी से सटी नूडल फैक्ट्री के गोदाम में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने गोदाम में रखी मोटर, बिजली के ट्रांसफार्मर और अन्य कीमती तांबे के सामान पर हाथ साफ कर दिया।


इस संबंध में कोठी बाग निवासी नाहिद ने पुलिस को सूचना दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में चोरी की इस वारदात को लेकर चिंता बनी हुई है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।