See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:02:47

रमजान रहमत और बरकत का महीना, ज्यादा से ज्यादा करें इबादत और खैरात: शादाब सैफी

रमजान रहमत और बरकत का महीना, ज्यादा से ज्यादा करें इबादत और खैरात: शादाब सैफी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। रमजान का मुबारक महीना अल्लाह की रहमत और बरकत से भरपूर होता है, जिसमें बंदों को ज्यादा से ज्यादा इबादत और नेकी करने का मौका मिलता है। निष्पक्ष भास्कर न्यूज़ के संवाददाता मौ. शादाब सैफी ने रमजान की फजीलत पर चर्चा करते हुए बताया कि यह महीना इंसानों के लिए रहमत और मगफिरत का जरिया है।


उन्होंने कहा कि रमजान को सब्र और संयम का महीना भी कहा जाता है, जहां यह रूहानी बीमारियों से निजात दिलाने का जरिया बनता है। इस महीने को तीन हिस्सों में बांटा गया है—पहला रहमत, दूसरा मगफिरत और तीसरा जहन्नम की आग से निजात।


शादाब सैफी ने बताया कि यह महीना अल्लाह की इबादत, गरीबों की मदद और आत्मसंयम का है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा खैरात करने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की, ताकि इस मुबारक महीने की बरकतों से सभी लाभान्वित हो सकें।