See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:02:13

उच्च न्यायालय इलाहाबाद का बड़ा फैसला, पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में दो माह में होगा प्रबंध संचालक का चुनाव

उच्च न्यायालय इलाहाबाद का बड़ा फैसला, पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में दो माह में होगा प्रबंध संचालक का चुनाव

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीरपुर। जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रबंध संचालक की नियुक्ति को लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अहम आदेश दिया है। पूर्व प्रबंधक शिवकुमार मंगला द्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव को चुनौती देते हुए याचिका संख्या 3402/2025 दाखिल की गई थी।


सुनवाई के दौरान, 4 मार्च 2025 को माननीय उच्च न्यायालय ने पूर्व में हुई चुनाव प्रक्रिया को अमान्य करार देते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ को दो सप्ताह के भीतर प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त करने और विद्यालय की प्रशासन योजना के अनुसार दो माह में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया।


इस फैसले के बाद प्रत्याशियों के एक पक्ष में निराशा जबकि दूसरे पक्ष में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।