See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 21:00:25

बुलंदशहर में दिशा समिति की बैठक संपन्न, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

बुलंदशहर में दिशा समिति की बैठक संपन्न, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिला पंचायत सभागार में लोकसभा सांसद डॉ. भोला सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक के निर्देशों की समीक्षा की गई और जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।


बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्याह्न भोजन योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराने और आवास पूर्ण होने पर नाम का पत्थर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, पेंशन योजनाओं के लिए विशेष कैंप लगाने और संबंधित जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना देने की बात कही गई।


सांसद ने विद्युत विभाग को जर्जर तारों को बदलने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग को राशन वितरण प्रणाली की निगरानी बढ़ाने को कहा गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया। सिंचाई विभाग को नहरों और नालों की सफाई के बाद सिल्ट हटाने के निर्देश दिए गए।


बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों और निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मामलों का निस्तारण अगली बैठक का इंतजार किए बिना 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक अनिल शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, ब्लॉक प्रमुख, समिति के नामित सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।